

ग्राम पंचायत डोमनपुर,मुंगेली में गुरु घासीदास बाबा की जयंती का आयोजन किया गया,समारोह की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य एवं महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने गुरु घासीदास जी के चित्र के समक्ष और जैतखाम पर माथा टेक कर आशीर्वाद मांगा,तत्पश्चात सतनामी समाज के प्रमुखों,महिलाओं और सदस्यों ने सुश्री कौशल का सम्मान श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर किया, बालिकाओं ने उनके सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी,सतनामी समाज के युवाओं ने पंथी गीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। उपस्थित जनों को अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नावली कौशल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शो पर चलकर सतनामी समाज आज तरक्की की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है,गुरु बाबा ने सत्य,समानता,संयम,सदाचार का संदेश देकर समूचे मानव समाज को नई दिशा दी है,बाबा जी के संदेश आज के दौर में प्रासंगिक हैं,संत बाबा गुरु घासीदास जी के उपदेशों को आत्मसात कर हम श्रेष्ठ मानव समाज की स्थापना कर सकते हैं,जब मानव समाज श्रेष्ठता हासिल कर लेगा,तब देश और राज्य स्वतः सर्वोत्कृष्ट हो जाएंगे। हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने आगे कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की पावन भूमि गिरौदपुरी धाम पर चरण पड़ने और उसके दर्शन मात्र से मन पवित्रता से भर जाता है,अंदर की सारी बुराइयां समाप्त हो जाती हैं, आज वैसा ही कुछ अनुभव डोमनपुर की धरा पर आकर हो रहा है।

सुश्री कौशल ने कहा उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार द्वारा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य के रूप में दी गई जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने मुझे आप लोगों की सेवा करने का मौका दिया है,आप सभी मुझे आशीर्वाद दें कि मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी पर खरी उतर सकूं और आप लोगों की सेवा कर धन्य हो सकूं।सुश्री कौशल ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सतनामी समाज के हर सुख दुख में साथ खड़े हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं. सुमन लाल कुर्रे,छत्तीसगढ़ कांग्रेस (ई.) सूचना के अधिकार विभाग मुंगेली विधानसभा प्रभारी सचिव संजय कुर्रे,सुलेखा कुर्रे, समाजसेविका माला डाहिरे,कौशल्या मोहले,पर्मिला बाई,विशाखा खुटले,नंदरानी आदिले,ममता कुर्रे,अंशु खांडेकर,दसोदा,दशरथ,डाहिर, मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निरोधक सेल प्रदेश प्रतिनिधि
खुमान चतुर्वेदी,गोदराम जांगड़े, रविसिंह,रामफल बंजारे,भारत खांडे, बुधराम बंजारे,दसफल डाहिरे,महेतराम,गजरतन,अनुजविजेंद्रपाल,आडिले,विशाल, अरुण खरे,होली आडिले,प्रेम मोहले,रुकेश शेलेंद्र जांगड़े,उमेद बंजारे,सुजीत,शशी कपूर,शेलेंद्र जांगड़े,उमेद बंजारे,धरम आडिले, मकराल यादव,ओमप्रकाश साहू,विजय यादव,ईश्वर सतीश यादव सहित डोमनपूर एवं आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।
