शहर में फिर हुई चाकूबाजी, झूला झूलने के विवाद में बदमाशों ने युवक को मार दिया चाकू

आकाश दत्त मिश्रा

अपराधियों के हौसले इस कदर बेलगाम है कि वे मामूली बात पर भी चाकू बाजी पर उतर आते हैं। बिलासपुर शहर में एक और चाकूबाजी की घटना रविवार सुबह उस वक्त हो गई जब मगरपारा निवासी रघु यादव सुबह कंपनी गार्डन में घूमने गया था। रघु यादव विवेकानंद उद्यान में लगे झूले पर झूला झूल रहा था। इसी दौरान चांटीडीह क्षेत्र के कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उसे झूला से उतरने के लिए कहने लगे। जब रघु ने इससे इनकार किया तो उन लोगों के साथ रघु का विवाद होने लगा। बदमाशों ने रघु यादव की इसी बात पर पिटाई शुरू कर दी। उनमें से एक बदमाश ने अपने पास मौजूद चाकू से रघु यादव पर जानलेवा हमला किया। चाकू रघु यादव के जांघ में धस गई। चाकूबाजी के बाद बदमाश भाग खड़े हुए लेकिन उनकी चाकू रघु यादव के जांघ में फंसी रही।

खून से लथपथ रघु यादव को लेकर कुछ लोग तुरंत सिम्स पहुंचे। इसके बाद सिम्स की व्यवस्था भी उजागर हुई। सुबह 5:30 बजे सिम्स पहुंचे घायल को तत्काल कोई इलाज नहीं मिल पाया। साथ में मौजूद धनंजय गोस्वामी ने डीन से लेकर तमाम चिकित्सकों को फोन लगाया जिसके बाद भी टालमटोल रवैया जारी रहा। आखिरकार दोपहर 12:00 बजे जाकर घायल युवक का ऑपरेशन हो पाया। चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसकी जांघ में फंसे चाकू को बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!