

देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 में आज 4 जगह के सड़कों व दो स्कूल भवन का महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजरुद्दीन वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव के द्वारा भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर शहर के महापौर रामशरण यादव ने कहां के देवरीखुर्द अभी नगर निगम में नया वार्ड जुड़ा हुआ है समस्याएं बहुत गंभीर है लेकिन हम सब मिलकर इन समस्याओं का धीरे धीरे निराकरण करेंगे महापौर ने कहां की देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव बहुत ही सक्रिय है और वार्ड की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं अपने वार्ड को लेकर सदन में भी वार्ड की समस्याओं को मजबूती के साथ रखते हैं और हमें भी वार्ड की समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्षद लक्ष्मी यादव ने समस्त वार्ड वासियों को सड़क निर्माण व नए स्कूल भवन निर्माण के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि अब देवरीखुर्द बरखदान के बच्चों को खुले आसमान के नीचे पेड़ के नीचे या मंदिर प्रांगण में बैठकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ज्ञात रहे के अब तक देवरी खुर्द के बरखदान के प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त कमरे नहीं थे जिससे वे आराम से स्कूल के क्लास रूम में बैठकर पढ़ सके उनके इन्हीं समस्याओं को देखते हुए वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव के द्वारा बरखदान के प्राइमरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के मांग रखी गई थी जिसके तहत आज नए भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया उन्होंने बताया की देवरीखुर्द में मूलभूत समस्याएं जैसे रोड नाली पानी स्ट्रीट लाइट की बहुत गंभीर समस्या से वार्ड वासी जूझ रहे हैं जिसके लिए मेरे द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है आज उसी कड़ी में सड़क और स्कूल के भवनों का भूमि पूजन किया गया है उन्होंने वार्ड वासियों को उनके बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी

भूमि पूजन के अवसर पर नगर पालिक निगम के महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरूद्दीन एमआईसी सदस्य अजय यादव राजेश शुक्ला परदेसी राज भाजपा पार्षद कमला पुरुषोत्तम पटेल वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव जोन कमिश्नर रमेश पांडे इंजीनियर चंद्रशेखर साहू लोकेश सिंह चौहान राजा वर्मा जितेंद्र पासवान अनीता राठौर धर्म साहू दिनेश राठौर अजय रजक बलवंत सिंह चौहान डब्बू यादव गणेश यादव जगदीश यादव रतिराम केवट पन्ना दादा अजीत उरांव मीनाक्षी चंद्रा नरेश शाह रवि राठौर सामंतो दादा जलेश्वर साहू निलेश अग्रवाल दीपक सोनी विष्णु चक्रधारी मनोज चक्रधारी किशन देवांगन और भारी संख्या में देवरीखुर्द के वासी उपस्थित रहे
