एन.ई.आई सचिव जी मधु बाबू ने बताया आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जो इंजीनियरिंग विरुद्ध ऑपरेटिंग विभाग के मध्य रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि श्री नवीन सिंह (सीएमएम), अवधेश त्रिवेदी (उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/गुड्स), आर. जे.शर्मा (उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/कोचिंग), बी कृष्ण कुमार (मंडल समन्वयक, मजदूर कांग्रेस) एवं डी.के.स्वाइं (सी.टी, रेलवे मजदूर कांग्रेस) ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इंजीनियरिंग ने इस मैच में 2-0 के स्कोर से जीत दर्ज की। प्रथम हाफ से ही इंजीनियरिंग की टीम ने दबाव बनाना आरंभ किया और उन्हें जल्द ही सफलता मिली जब अभिषेक यादव ने थ्रू पास को गोल में परिवर्तित करने में कोई गलती नहीं की वा अपनी टीम को 1-0 बढ़त दिलाई। ऑपरेटिंग के रोहित ध्रुव ने भी अच्छा प्रयास किया पर इंजीनियरिंग के गोलकीपर रविंद्र दीप ने बेहतरीन बचाव करते हुए अपनी टीम के विरुद्ध गोल होने से बचाया।

दूसरे हाफ में ऑपरेटिंग के जॉन मरे अपनी टीम को मजबूती देने चोट होने के उपरांत मैदान में उतर कर कुछ अच्छे मूव बनाएं पर उनकी टीम गोल मारने में असफल रही। खेल के अंतिम क्षणों में इंजीनियरिंग के अभिषेक यादव ने पुनः दूसरा गोल मारकर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई व अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश करवाया।इंजीनियरिंग की ओर से अनिल सिंह, आकाश महतो, नागेश्वर राव, प्रशांत चौधरी, राजेश सिंह ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया वही ऑपरेटिंग के डिफेंस उत्तम दास, कृष्ण, मार्क एवं विशाल मिंज ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इंजीनियरिंग के अभिषेक यादव को चुना गया। निर्णायक की भूमिका में सानंद वस्त्रकार, ई. सुनील राव, नंदिता, पी. सुमन वा रश्मि कैवार्थ ने मैच सम्पन्न कराया। अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने हेतु पार्थो चटर्जी, जी आर मोहन, राणा नंदी, रमेश बाबू, प्रीतम दास, हेमंत सिंह परिहार, अमरनाथ सिंह, अशोक शर्मा, गोपी राव, बिस्वास दादा उपस्थित थे।

कल दूसरा सेमीफाइनल मैच
एस&टी/कंस्ट्रक्शन विरुद्ध विद्युत विभाग के मध्य 3:00 बजे खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!