बिल्हा क्षेत्र से गायब तीन नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला, इलाके के युवक उन्हें शादी के नाम पर भगा ले गए थे

आलोक

बिल्हा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की 12 जून को नहाने के लिए तालाब गयी थी, लेकिन फिर घर नहीं लौटी। परिजनों ने सब जगह ढूंढा लेकिन नहीं मिली तो फिर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
वही एक और मामले में 15 जून को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 12 जून को उनकी भतीजी भी तालाब नहाने जाने की बात कहकर निकली थी और फिर घर नहीं लौटी। पुलिस इस मामले में नाबालिग बालिकाओं की तलाश के साथ आरोपियों को ढूंढ रही थी।
एक और मामले में 14 अक्टूबर को खेलने गई नाबालिग फिर नहीं लौटी। पुलिस इन सभी गुमशुदा बालिकाओं की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि प्रकाश रात्रे नाम का आरोपी नाबालिग बालिका को भगाकर ईस्ट सोसाइटी आंध्र प्रदेश में ले गया है। पुलिस प्रकाश रात्रे को ढूंढते हुए ईस्ट सोसाइटी पहुंची। जहां दोंगा बाबू के ईट भट्टा लेबर क्वार्टर सीतारामपुरम राजनगरम में अपहृत बालिका और प्रकाश रात्रे मिले। पता चला कि नाबालिक को शादी का झांसा देकर प्रकाश रात्रे उसे आंध्रप्रदेश ले गया था। आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह दिलीप लहरिया भी एक नाबालिक को भगाकर ईस्ट सोसाइटी आंध्र प्रदेश के गया था वह भी उसी ईट भट्टे के लेबर क्वार्टर में मिला।
इसी तरह खुशबू बारले नाम का आरोपी नाबालिग किशोरी को भगाकर मुंबई ले गया था। खार मुंबई में आरोपी नाबालिग के साथ मिला। तीनों बालिकाओं को युवक शादी करने के नाम पर भगा कर ले गए थे और उनके साथ शारीरिक शोषण कर रहे थे, जिनके खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है । वही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाबालिग किशोरियों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!