
आलोक मित्तल

घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पकड़े गए नूतन उर्फ गुड्डा लहरें के खिलाफ माधव मनोहर ने थाने में शिकायत की थी। जिस ने बताया कि 17 नवंबर को वह रात में खाना खाने के बाद अपने घर में सो गया था। तभी मोहल्ले का गुड्डा लहरे गाली गलौज करते हुए जबरन उसे घर में घुस गया और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान बीच-बचाव करने माधव की पत्नी आई तो गुड्डा ने उसे डंडे से पीट दिया। गुड्डा ने माधव मनहर की भी पिटाई की। इस मामले में थाने में रिपोर्ट करने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत नूतन उर्फ गुड्डा लहरें को गिरफ्तार कर लिया है।
