तारबहार रेलवे फाटक के पास की शराब दुकान को दूसरे जगह स्थानान्तरित करने की मांग को लेकर शिव सैनिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवसेना के महानगर उपप्रमुख शिव प्रसाद ने बताया कि शिवसैनिकों द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं को लेकर महानगर अध्यक्ष संजीव पाल के नेतृत्व में जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया। तारबाहर रेलवे फाटक से रोजाना स्कूली बच्चियों, महिलाएं रोज के काम करने वाले मजदूर एवं चकरभाटा एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों एवं सैकडो लोगों का आना जाना लगा रहता है।

2 यह कि तारवहार रेलवे फाटक के पास शराब दुकान होने के कारण वहाँ से आने जाने वाली स्कूली बच्चियों एवं महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि फाटक के पास वाली शराब कान सड़क से लगा हुआ है, वहाँ पर प्रतिदिन शराबी रोड पर पड़े रहते हैं, एवं स्कूली बच्चियों को देखकर छेडछाड़, अश्लील फब्बतियाँ कराते हैं, जब महिलाएँ एवं बच्चियों द्वारा इस बात का विरोध किया जाता है, तो शराबी इकटठा होकर उनसे गाली गलौच एवं छेडछाड करते हैं।

जब रेलवे फाटक बंद होता है, तब शराब दुकान के सामने वाली सड़क पर सैकड़ो की संख्या में भीड
इकटठा हो जाती है, इस समय शराबियों को मौका मिल जाता है, कि महिला एवं बच्चियों के साथ छेडछाड कर सके,
उनके द्वारा विरोध करने पर शरावी इकटठा होकर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।

  1. रेलवे फाटक के पास की शराब दुकान की सड़क सीधा चकरभाठा एयरपोर्ट जाती है, जिसमें चकरमाटा एयरपोर्ट जाने वाले यात्रीगण यही सड़क से एयरपोर्ट के लिए रवाना होते है, परन्तु यह शराब दुकान के सामने की सड़क में तितर-बितर कर गाड़ी खड़ा कर देते हैं और सड़क में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिस कारण एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है एवं कभी कभी समय पर यात्रीगण एयरपोर्ट नहीं पहुँच पाते हैं।

तारबहार रेलवे फाटक की शराब दुकान को आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द किसी दूसरी जगह स्थानान्तरित करने की शिवसेना द्वारा 04 बिन्दु में मांग की गई है। यदि यह शराब दुकान जल्द से जल्द स्थानान्तरित नहीं किया गया तो शिवसेना आन्दोलन करेगी । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुमार झा, धनंजय सिंह चौहान, विनय मिश्रा, मुकेश देवांगन, मणीशंकर शर्मा, राधे खाण्डेकर, अनिल यादव, पंकज मिश्रा, राम नायक, गौरीशंकर विश्वकर्मा, घनश्याम गड़रिया, मनोहर रामटेके, वेणुगोपाल राव, कमल पाल, जय सिंह, बाबूलाल नायक, ललित शर्मा, संतोष रजक, चूड़ी यादव, शंकर शम्भु दुबे, महिला सेना से पूजा पाल, मीना पाल, मुन्नी, संतोषी, मीनाक्षी मिश्रा, सहित अनेक शिवसैनिक एवं महिला सेना के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!