
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर
बांदे पुलिस ने दो गौतस्करों को किया गिरफ्तार।बांदे थाना क्षेत्र में 5 सितंबर को दो अलग अलग स्थानों से दबिश देकर दो गौतस्करों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल किया है,पुलिस द्वारा गौ तस्करी को रोकने के लिए लगातार कोशिश किया जा रहा है,जिसके चलते अलग अलग ठिकानों पर पुलिस द्वारा पतासाजी किया जा रहा था,ऐसे में 5 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिलते ही तत्काल सूचना स्थलों में दविज दिया,जिससे दो अलग अलग स्थानों से 50 मवेशियों के साथ दो आरोपियों को भी गिरप्तार किया है
मुखबिर से सूचना मिला था कि एक व्यक्ति ग्राम पिण्डीकसा रोड़ किनारे जंगल पर कृषि योग्य पशुओं को जिसमे (बैल- 12, गाय- 09, बछड़ा-02, बछिया-02) को इकट्ठा करके रस्सी से बांधकर रखा है,और मवेशियों को घास, चारा, पानी उपलब्ध नही करवा रहा है।साथ ही मवेशियों के साथ क्रुरता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है,मुखबीर के बताये स्थान पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति मवेशियों के साथ मिला जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था,जिससे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया,

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम नारायण साहा पिता प्राण वल्लभ साहा उम्र 47 वर्ष निवासी पी.व्ही. 87 जयदेवपुर का निवासी बताया। उक्त व्यक्ति को मवेशियों के बारे में पूछताछ करने पर उक्त मवेशियों को बिक्री कर बुच्चड़ खाना महाराष्ट्र ले जाने के लिये इकट्ठा करके रस्सी से बांधकर रखना बताया गया है। नारायण साहा को मवेशियों की बिक्री, परिवहन व रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नह किया है,मौके से मिली 25 मवेशियों की अनुमानित कीमत 50,000.00 रूपये है,दूसरा आरोपी रंजीत राय पिता सुरेन्द्र राय उम्र 48 वर्ष निवासी पी.व्ही. 87 जयदेवपुर का निवासी है,उक्त आरोपी द्वारा ग्राम पिण्डीटोला रोड़ किनारे जंगल में मवेशियों को बिक्री कर बुच्चड़ खा महाराष्ट्र ले जाने के लिये इकट्ठा करके 25 नग मवेशियों रस्सी से बांधकर रखा था।जिसमे बैल-12, गाय- 10, बछड़ा-01, बछिया-02) जिसकी अनुमानित कीमत 50,000.00 रूपये है।को मौके पर जप्त किया गया। जिससे फिलहाल बांदे थाना परिसर में रखा गया है,दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पशु क्रूरत अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है।
