बिलासपुर के रामा वर्ल्ड में हमर रामा परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नवरात्र पर्व, जगराता, डांडिया और रावण दहन के कार्यक्रम में सोसायटी में रहने वालों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

रावण दहन के साथ शारदीय नवरात्र का समापन हो गया। एक तरफ जहां सार्वजनिक रूप से देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर 9 दिनों तक देवी आराधना की गई तो वही बिलासपुर में अलग-अलग कॉलोनियों में भी विशेष आयोजन हुए। बिलासपुर के विस्तार के साथ यहां कई बड़ी कॉलोनीया बन गई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोकुलधाम की तरह इन कॉलोनियों में भी मिनी भारत बसता है। यहां रहने वाले देश के अलग-अलग प्रांत के लोगों द्वारा मिलजुल कर सभी पर्व मनाया जाता है और यहां पूरे भारत की छटा इन पर्वों के माध्यम से नजर आती है।


शारदीय नवरात्र में भी इसी तरह के विविध आयोजन इन कॉलोनियों में संपन्न हुए। बिलासपुर की प्रमुख कॉलोनियों में से एक रामा वर्ल्ड में हमर रामा परिवार द्वारा भी नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।यहां हर दिन विभिन्न आयोजन हुए। 30 सितंबर को रामा वर्ल्ड में जगराता का आयोजन किया गया, जहां मां की भेंटों के साथ कॉलोनी वासी देर रात तक भक्ति सागर में गोते लगाते रहे, तो वहीं अगले 2 दिनों तक यहां आयोजित डांडिया- गरबा के दौरान महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने देवी आराधना के साथ डांडिया का जमकर आनंद उठाया। इस कॉलोनी में करीब 100 परिवार रहते हैं जो अलग अलग प्रांत और भाषा भाषी है, इसलिए यहां पूरे भारत की संस्कृति नजर आती है। मिनी भारत की तर्ज पर इन परिवारों द्वारा नवरात्रि पर्व सोल्लास मनाया गया, जिसमे राजीव अग्रवाल, प्रवीन झा, रोहित अग्रवाल, ललित पुजारा, राकेश जैन, बी डी गुरु,संदीप केडिया भी शामिल हुए।

रामा वर्ल्ड में मौजूद मां दुर्गा मंदिर में देवी आराधना के साथ मंदिर परिसर में नवरात्र से जुड़े विभिन्न आयोजन संपन्न हुए । तो वहीं विजयदशमी पर यहां रावण का दहन किया गया। विजयादशमी पर यहां भगवान राम की झांकी भी निकाली गई। जिसमें कॉलोनी वासियों के साथ आयोजन समिति में शामिल राज किशोर शर्मा , संजय अग्रवाल, संजय अगलवे, राजकुमार सचदेवा, उषा नंदिनी, उमा पाढ़ी, विनोद उपाध्याय ने विशेष भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!