

बिलासपुर :- 20 सितम्बर, 2022
भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । आज का थीम स्वच्छ सेवा परिसर था । इसमे मुख्यालय में उन स्थानो को शामिल किया गया, जहां से रेल कर्मिक एवं यात्रियो को विभिन्न प्रकार की सेवाए प्रदान की जाती है । जैसे – डोरमेट्री, रिटायरिंग रुम, वेटिंग रुम, रनिंग रूम, एन ई. इंस्टीट्यूट, रेलवे, विश्राम गृह आदि को शामिल किया गया ।

इस कड़ी में आज दिनांक 20 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर स्टेशन के रिटायरिंग रुम, वेटिंग रुम, डोरमेट्री, रनिंग रूम लोको कॉलोनी, नर्मदा गेस्ट हाउस, सतपुड़ा गेस्ट हाउस, शिवनाथ गेस्ट हाउस, लोको स्वास्थ्य इकाई, रेलवे बिलासपुर स्कूल-1, रेलवे बिलासपुर स्कूल-2, जगन्नाथ मंदिर के पास मिश्रित प्राथमिक विद्यालय, मिश्रित प्राथमिक विद्यालय पुराना सीसीएम कार्यालय, एन ई. इंस्टीट्यूट, विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर, बहु विभागीय प्रशिक्षण केंद्र, बिलासपुर में विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान सफलता पूर्वक चलाया गया । इस कार्य के दौरान संबधित रेलकर्मियों को भी स्वच्छता संबधित आवश्यकताओ से अवगत एवं जागरूक किया गया ।
इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के द्वारा रेलवे कालोनियों में श्रमदान के द्वारा स्वच्छता हेतु प्रचार किया गया । इस दौरान सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने तथा घरों से निकलने वाले कचरे का उचित निपटान की अपील की गई । महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई एवं स्वच्छता एवं डस्टबीन की उपलब्धता को सुनिश्चित की गई ।
