
यूनुस मेमन

बिलासपुर जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के एसएसपी के मिले निर्देश के बाद ग्रामीण थानों में भी लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है । इसी कड़ी में थाना पचपेड़ी पुलिस ने तलवार दिखा कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को धर दबोचा। मोबाइल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गेश यादव नाम का बदमाश हाथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जिससे लोग खौफजदा है। सूचना पाते ही पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के साथ एक टीम मौके पर पहुंची और वहां बाजार चौक धुर्वा कारी निवासी दुर्गेश यादव को तलवार के साथ घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
