

मामला पेण्ड्रा थाना का है, उमेश रजक पिता पूरन लाल रजक थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई। कि दिनांक 31/ 8/22 के रात्रि अज्ञात आरोपी के द्वारा स्कूल मध्यान भोजन स्टोर रूम का दरवाजा का ताला तोड़कर बर्तन एवं सिलेंडर दाल, चावल, भोजन बनाने की सामग्री कीमती 15000 को चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी काशीराम भरिया पिता बंधु भरिया निवासी तेंदू पारा के द्वारा दिनांक 5/9/ 22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह नगर पंचायत में चौकीदारी का काम करता है रात में परिसर गस्त में था तो गस्त करते रोड तरफ चला गया था अपना मोबाइल कुर्सी में छोड़ गया था। वापस आकर देखा मोबाइल और पास खड़े ट्रेक्टर का बैटरी कीमती 15000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना पेंड्रा की टीम गठित कर मामले में माल मशरूका की पतासाजी कर आरोपी गिरफ्तार करने का निर्देश दिए।
थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर आरोपी
1 रोहित कुमार कोल पिता अंजोरी कोल 27 साल तहसील ऑफिस के पास पतगंवा
2 विनोद मिश्रा पिता शिवजी मिश्रा 29 साल पुराना फारेस्ट बैरियर के पास पेण्ड्रा
से चोरी गया मशरूका कीमती 30000 को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।
