बिलासपुर में आरक्षक को थप्पड़ जड़ने वाली महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला, उसका साथी भी गिरफ्तार

आकाश मिश्रा

ड्यूटी के दौरान आरक्षक को थप्पड़ मारने वाली महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला है 1 और 2 तारीख की दरमियानी रात मोपका चौक की नो एंट्री में ट्रक के प्रवेश पर रात्रि गश्त में मौजूद आरक्षक मोपका चौकी मोराज सिंह एवं प्रकाश साहू ने ट्रक को रोका था, जिसने अपने मालिक को फोन लगाकर जानकारी दी। इसके बाद मौके पर महिला समेत कुछ लोग पहुंचे, जिन्होंने आरक्षक से ही विवाद शुरू कर दिया। दबंग महिला ने इस दौरान आरक्षक का गिरेबान पकड़कर जमकर बवाल काटा। इतना ही नहीं उसने तैश में आकर आरक्षक मोराज सिंह को थप्पड़ भी लगा दिया। इधर आरक्षक ने इसकी सूचना तक किसी को नहीं दी थी , मगर इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया था। दूसरे दिन वीडियो वायरल होने पर शहर में यह चर्चा का विषय बन गया । बिलासपुर एसएसपी ने सीएसपी स्नेहिल साहू को इस घटना की जांच की जिम्मेदारी दी। इसके बात पुलिस ने अभिषेक बिहार मंगला निवासी गीता सोरी और जबेरा रायपुर निवासी रमन तुरकर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में विवेचना जारी है। विवाद के दौरान महिला यह आरोप लगा रही थी कि आरक्षक ने शराब पी रखी है । वही आरोप यह भी लगाया जा रहा था कि आरक्षक ने किसी युवक पर हाथ उठाया है। अगर यह आरोप सही भी है तो भी महिला को कोई अधिकार नहीं मिलता कि वह किसी वर्दीधारी को थप्पड़ मार दे। खुद को दबंग समझने वाली महिला अब सलाखों के पीछे पहुंचा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!