

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.9.22

पखांजुर,,,
पीव्ही 39 निवासी विशाल मजूमदार पिता-बबलू मजूमदार ने मीशो कंपनी के माध्यम से एक साड़ी मंगवा था जो की विगत दिन इकम एक्सप्रेस द्वारा डिलीवरी दिया गया पहली बार आर्डर देने के बाद समान मिलने से खुशी-खुशी घर लेकर तो गया पर घर जाकर जैसा पैकेट को खोला उस मे साड़ी के बदले पैकेट से कुछ कपड़े के टुकड़े और टूटा फूटा कोई सामान निकला,विशाल इसको देखकर अचंभित हो गया कि उन्होंने साड़ी का आर्डर दिया था साड़ी के बदले ये क्या भेज दिया जो कि साड़ी का मूल्य 750 रुपया भी लिया।पहली बार है कुछ समझ मे नही आ रहा था तब गांव के ही कुछ युवक को बुलाकर दिखाया कि मैं तो साड़ी मंगवाया था ये साड़ी के बदले क्या भेजा।गांव के कुछ लोगों को लेकर कोरियर सर्विस इकम एक्सप्रेस के आफिस पीव्ही 116 गया जहा जाकर उक्त समान को दिखाकर बोले साड़ी मंगाया था अंदर कुछ और उल्टा सीधा समान मिला मुझसे 750 रुपया भी लिए पर साड़ी कहा है,मुझे ये नही चाहिए मेरे पैसा वापस करो कोरियर वाला बोले कि आपका पैसा कंपनी को चला गया वही से वापस होगा।कुछ समय तक इस बात को लेकर कोरियर वालो से तर्क वितर्क हुआ बाद में उस समान को कंपनी को वापस भेज दिया।अब देखना ये होगा कि विशाल को कंपनी कब तक पैसा वापस करेगा या फिर उनके आर्डर किया साड़ी देगा।

इतना बड़ा मीशो कंपनी द्वारा लोगों के साथ ठगी किये जा रहा है न जाने इस कंपनी द्वारा और कितना लोग ठगी का स्वीकार होना परे है।अब विशाल ने ये कहा कि इस कंपनी से कभी भी कोई सामान का आर्डर नही दूंगा,और लोगों को भी इस बात की जानकारी दूंगा की मीशो कंपनी एक ठग बाज़ कंपनी है इनके पास से कोई भी समान नही मंगवाया जाय।