लिफ्ट मांग कर पूरा किया था छत्तीसगढ़ भ्रमण, आज जनता ने दिया आशीर्वाद तो यूट्यूबर ब्रजराज हुए भावुक

आकाश मिश्रा

बिलासपुर मुंगेली 30 अगस्त 2022// छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिला के निवासी ब्रजराज रजक जो पेशे से एक यूट्यूबर ओर टूरिस्ट गाइड है, साल 2019 अप्रैल में ब्रजराज ने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने का शुरुवात किया था, शुरुवाती दौर में अपनों से मिले नकारात्मकता भरी सलाहों को अनसुना कर ब्रजराज लगातार आगे बढ़ते रहे। 2022 में ब्रजराज ने हसदेव बचाव की सन्देश लेकर पैदल छत्तीसगढ़ भ्रमण भी किया आज ब्रजराज रजक के चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं, और इस मौके पर यूट्यूब ने ब्रजराज को सिल्वर प्ले बटन भी भेज दिया। आपको बता दें ब्रजराज पहले न्यायायधीश के बंगले पर माली का काम किया करता थे , उन्होंने पत्रकार से चर्चा के दौरान ब्रजराज ने बताया कि उनका पहला वायरल वीडियो दुर्गेश साकट के साथ था दुर्गेश साकट जो कि अचानकमार के जंगलों के बीच के निवासी हैं, उनका ईलाज ब्रजराज रजक ने ही कराया और इसी वीडियो ब्रजराज को प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश मे पहचान दिला दिया। आपको बता दे ब्रजराज यूट्यूबर के अलावा समाज सेवक भी है, बात चीत के दौरान उन्होंने ने बताया कि ब्रजराज अभी सितम्बर और अक्टूबर माह के बीच नशामुक्ति अभियान को लेकर पूरे प्रदेश भर में सायकल यात्रा करेंगे जिस यात्रा के दौरान ब्रजराज प्रदेश के कोने कोने में जाकर युवाओं से नशा न करने का आह्वान भी करेंगे। इस दौरान मुंगेली यूट्यूबर कोमल देवांगन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!