

घर के सामने ठेला लगाने से मना करने पर चाकू मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिव टॉकीज चौक के पास महामाया कार वॉश के संचालक जसपाल सिंह भोगल का परिवार रहता है। उनके घर के ठीक बगल में ही कुमारी खटीक अपना ठेला लगाती है। कई बार कुमारी खटीक घर के सामने ठेला लगा देती है। वही इस ठेले की वजह से यहां अपराधी तत्वों का जमावड़ा रहता है। बताया जा रहा है कि कुमारी खटीक ठेला में गांजा भी बेचती है, इसी कारण से अक्सर यहां अपराधी इकट्ठा होते हैं। रविवार को जसपाल के भाई रंजीत सिंह भोगल घर से निकल रहे थे तो ठीक घर के सामने खेला देखकर उन्होंने हटाने के लिए कहा , जिससे नाराज होकर कुमारी खटीक के लिए काम करने वाले वीरेंद्र ने झगड़ा करते हुए उनके साथ मारपीट की । इतना ही नहीं रात को जब रंजीत घर लौटे तो घात लगा कर बैठे वीरेंद्र ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया। रंजीत के शोर मचाने पर वीरेंद्र फरार हो गया। घायल रंजीत का इलाज सिम्स में किया गया। उनके गर्दन पर चोट लगी थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में वीरेंद्र को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का भरसक प्रयास कर रही है, मगर फिर भी इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही।
