लाला लाजपत राय स्कूल के पास चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आलोक मित्तल

बिलासपुर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं पुलिस के लिए परेशानी का सबब है। पुलिस लगातार इस पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है। इसे लेकर प्रदेश में राजनीति भी खूब हो रही है, जिस वजह से पुलिस की भी कई मर्तबा किरकिरी हो चुकी है। बावजूद इसके अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा। एक बार फिर खपरगंज इलाके में लाला लाजपत राय स्कूल के सामने एक युवक दिनदहाड़े सड़क पर चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों में दहशत फैला रहा था, जिसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली । पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां उन्हें खपड़गंज निवासी 19 वर्षीय सोल्डर उर्फ साकिर कुरेशी मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा, जिसके पास एक बटन दार नुकीला चाकू भी मिला। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पिछले 5 महीने में बिलासपुर में 100 से अधिक चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस ने स्पष्ट किया था कि अब से चाकू निकालकर किसी को डराने पर भी उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा, ताकि चाकू बाजो में पुलिस का खौफ पैदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:41