
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर,,,
नगर के सीसी टीवी कैमरा के मदद से मिली चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता दिनांक11.08.22 को प्रार्थी किशोर मंडल निवासी पीव्ही 07 कापसी जो अंतागढ़ क्षेत्र में पेटी ठेकेदारी का काम करता है थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 05.08.2022 से 06.08.2022 के मध्य ग्राम सोड़े के पास बन रहे पुलिया से 40-50 लोहे एवं प्लाईके प्लेट को अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 42/2022 धारा 379 भादवि.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ते मामला को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कांकेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, एसडीओपी अंतागढ़ के निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 1. पुनीत राम पिस्दा निवासी देवरी थाना डौण्डीलोहारा, 2.राजेन्द्र
मण्डावी निवासी जुनागावड़े गांव थाना सिकसोड़, 3. बीरेन्द्र नेताम निवासी संजयपारा भानुप्रतापपुर कोसीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिस परआरोपियो द्वारा अपराध करना कबूल किये एवं थाना अंतागढ़ के चोरी के अन्य अपराध क्र.26/2022 धारा 379 भादवि में चोरी की गई सम्पत्ति- एक सबमर्सिबल पंप कीमती 20 हजार रूपये, अप.क्र. 36/2022 धारा 457, 380 भादवि में चोरी की गई संपत्ति- सोने चांदी एवं रूपये कुल जमा 59 हजार रूपये, अप.क्र. 37/2022 धारा 457, 380 भादवि. में चोरी की गई संपत्ति सोने एवं रूपये कुल जमा 22 हजार रूपये, अप.क्र. 38/2022 धारा 457, 380 भादवि. में चोरी की गई संपत्ति- नगदी 20 हजार रूपये के प्रकरण में भी शामिल रहना कबूल किये हैं। आरोपियों के कब्जे से क्रमशः नगद 4000 रूपये, चोरी किये गये लोहे के प्लेट – 04 नग, चोरी में इस्तेमाल महिन्द्रा पिकअप वाहन कीमती लगभग – 04 लाख रूपये, एक मोटर सायकल पैशन-प्रो कीमती लगभग 30 हजार रूपये,लोहे का हुक 04 नग बरामद किया गया है।

अंतागढ़ SDOP अमर सिदार ने मिडिया को बताया कि आरोपी पुनीत राम पिस्दा के विरूध्द पूर्व में थाना बोधघाट एवं थाना फेजरपुर जगदलपुर जिला बस्तर में वर्ष 2009, 2015 में चोरी संबंधी अपराध दर्ज होना पाया गया है जिस पर जेल भी जा चुका है संदेह है नगर और क्षेत्र में पूर्व मे हुए कई चोरी में इस गिरोह का हाथ हो सकता है। ज्ञात हो कि आरोपी पुनीत पिस्दा इससे पूर्व कोयलीबेड़ा में किराना व्यपारी था।
तीनों अपराधियों को चोरी के उपरोक्त अपराधो के धारा के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 18.08.2022 को तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

चोरों के पास से बरामद गाड़ियाँ:-
अंतागढ़ पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी रौशन कौशिक एवं उनके स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही नगर के चारों ओर लगे सीसी टीवी कैमरा के मदद से इन शातिर चोरों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।
