
आलोक मित्तल

खोडरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगी से गेहूं की बोरी और पेन्ड्रॉल क्लिप चोरी करने वाले 7 आरोपियों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। मालगाड़ी का वैगन तोड़कर गेहूं और रेलवे का लोहा चोरी करने वाले वालों ने चोरी की सामग्री खोडरी के श्मशान घाट में छुपा कर रखा था ।शाम को यह लोग चोरी की सामग्रियों को आपस में बांट कर ले रहे ले जा रहे थे तभी रेलवे पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में देहान टोला गौरेला निवासी मोहनलाल राठौड़, रामप्रसाद मरावी, करण सिंह, राय सिंह मरावी , मुकेश कुमार वाकडे, अक्षय कुमार यादव और कमलेश सिंह को पकड़ा। जिन के कब्जे से बोरियों में बंद चोरी का गेहूं और रेलवे का लोहा बरामद हुआ। यह लोग 50- 50 किलो गेहूं आपस में बांटकर ले जा रहे थे। यह सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने 13 अगस्त को खोडरी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से गेहूं चोरी किया था। साथ ही इन लोगों ने रेलवे का लोहा भी चुराया था। छुपा कर रखी चोरी की सामग्री को यह लेकर जा रहे थे कि उसी दौरान पकड़ लिया गए। इन लोगों के पास से करीब 250 किलो गेहूं और 67 नग पेन्ड्रॉल क्लिप जप्त किया गया है चोरी की सामग्री की कुल कीमत ₹7850 बताई जा रही है।
