पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य सरकार पर किये तीखे हमले, कहा, छत्तीसगढ़ बना अपराध गढ़, आने वाले दिनों में सभी स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी

आलोक मित्तल

सोमवार को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कांग्रेस पर हमलावर होते नजर आए। अपने निवास स्थित कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार को सभी मोर्चों पर नाकाम बताया ।उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ वासियों का जान और माल दोनों असुरक्षित है । न्यायधानी में आए दिन चोरी, डकैती, लूटहिंसा ,बलात्कार ,ठगी, चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। जिससे सिद्ध हो रहा है कि यहां पुलिस तंत्र पूरी तरह से विफल है। पुलिस अपने अधिकारियों की सुरक्षा तक नहीं कर पा रही। पुलिस पर ही लगातार अपराधी हमले कर रहे हैं, इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने मस्तूरी की घटना का जिक्र किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में आपसी गुटबाजी और प्रतिस्पर्धा की वजह से संगठित अपराध हो रहे हैं । उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया । बिलासपुर में पिछले कुछ सालों में हुई चाकूबाजी की घटनाओं को उन्होंने अफसोसनाक बताते हुए इसका ठिकरा भी मौजूदा सरकार पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि इस सरकार के आने के बाद प्रदेश भर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है ।उन्होंने यहां तक कह दिया कि अपराधियों को संरक्षण मिलने की वजह से पुलिस अपराधियों पर हाथ डालने से बचती है।
राज्य सरकार पर आरोप लगाने के बाद अमर अग्रवाल ने कहा कि अब भाजपा संगठित रूप से राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी , ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा एसपी ऑफिस का घेराव करने की रणनीति तैयार कर रही है, वहीं आने वाले दिनों में जब भी बिलासपुर में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री या कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता पहुंचेगा तो वहां भी भाजपाई पहुंचकर उनका घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अमर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था के मसले पर न्यायालय जाने की भी बात कही । उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस के नेता केवल दिखावे के लिए काम कर रहे हैं । उन्होंने बिलासपुर विधायक की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए।


विधानसभा चुनाव में करीब साल भर का वक्त ही रह गया है, इसीलिए भाजपा पार्टी नेता अब कमर कसते नजर आ रहे हैं ।प्रदेश आलाकमान से मिले निर्देश के बाद स्थानीय नेता राजनीतिक रूप से सक्रिय होने का प्रयास कर रहे हैं। धीरे-धीरे भाजपा चुनावी मोड में आती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!