बोलेरो बाइक में जबरदस्त टक्कर, बाइक चालक की मौके पर मौत, बांदे थाना अंतर्गत पी व्ही 78 के बेलगाल चौक में हुआ हादसा

पखांजुर से बिप्लब कुंडू–6.8.22

पखांजुर,,,
आज शाम करीबन 5 बजे के आस पास बेलगाल चौक के पास बोलेरो और बाइक में जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें बाइक में सवार दो में से एक चालक की हुई मौत।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार पखांजुर से बांदे की और जा रहा था वही बोलेरो बांदे से पखांजुर के और आ रही थी।बाइक तेज रफ्तार से जा रही थी वही उल्टी दिशा से आ रही बोलेरो वाहन भी तेज रफ्तार में था दोनों का आमने सामने टक्कर हुई जिसमें बाइक चालक का मौत हुई है।जानकारी अनुसार बाइक का चालक बिजय मंडल पीवहीँ 96 का बताया जा रहा है पीछे बैठे बाइक सवार जो गम्भीर रूप से घायल है उसका प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी रेफर कर दिया गया है।
बोलेरो वाहन जो कि महाराष्ट्र के झारावन्डी का बताया जा रहा है जिसका नम्बर MH 33 A 5423 है।बोलेरो में भी 4 सवार थे जिसमें 2 को चौट लगी है जिसका उपचार चल रहा है।
बांदे पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर पूछ ताछ में जुटी है।

More From Author

महाविद्यालय में नवीन प्रवेश हेतु सहायता कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

9 अगस्त से 14 अगस्त कांग्रेस विधानसभावार करेगी पदयात्रा,<br> विधानसभावार पदयात्रा प्रभारी बनाये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts