

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली में महिलाओं द्वारा गठित सामाजिक संस्था जागृति महिला मंडल के सदस्यों ने पिछले दिनों मुंगेली कलेक्टर से मुलाकात की थी। मुंगेली कलेक्टर ने अपेक्षा जताई थी कि संस्था सामाजिक सरोकार के मुद्दों को लगातार प्रशासन के ध्यान में लाकर उनके निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगी। इसी मकसद के तहत शनिवार को जागृति महिला मंडल के सदस्य ग्राम बंधवा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रहने वाले बच्चों से मिलने पहुंचे । यहां रहने वाले बच्चे सीबीएसई कोर्स के तहत पढ़ाई कर रहे हैं ।हड़ताल में होने के बावजूद जागृति महिला मंडल के एकलव्य विद्यालय पहुंचने की सूचना पाकर प्रिंसिपल स्वयं मिलने पहुंचे और आभार व्यक्त किया। बच्चों ने भी दिल खोलकर जागृति महिला मंडल का स्वागत किया।

जागृति महिला मंडल के सदस्यों ने अपने साथ लाए गए बिस्किट चॉकलेट आदि को बच्चों में वितरित कर उनसे आत्मीय बातचीत की। यह देखकर उन्हें अच्छा लगा कि वहां सुव्यवस्थित लाइब्रेरी है जिसका लाभ बच्चे ले पा रहे हैं । यहां लेबोरेटरी का काम भी जारी है। बच्चों ने बताया कि यह काम काफी समय से चल रहा है , अगर यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाए तो उन्हें लैब का लाभ भी मिलने लगेगा।
यहां रहने वाले बच्चे 11वीं तक की पढ़ाई करते हैं । बच्चों के साथ बातचीत के दौरान एक जानकारी निकलकर आई कि 11वीं तक की पढ़ाई करने के बाद यहां बच्चों को किसी तरह का प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता। प्रमाण पत्र ना होने की वजह से अन्य स्कूलों में भर्ती में दिक्कत आती है। जिला प्रशासन से निवेदन किया गया कि अगर इस समस्या का निराकरण हो जाए तो फिर बच्चों की बड़ी समस्या सुलझ जाए।

बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए विद्यालय में मैट्रन समय समय पर आती है। वही आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को शासकीय अस्पताल में रेफर कर उनका इलाज किया जाता है। लेकिन स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने सब सकुचाते हुए बताया कि यहां एक सेनेटरी नैपकिन वेंडर मशीन की आवश्यकता है। अगर यह आवश्यकता शासन या किसी दानदाता द्वारा पूरी हो जाए तो फिर संस्था में रहने वाली छात्राओं की बड़ी जरूरत पूरी हो जाए । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रहने वाले बच्चे अपना भविष्य संवारने में जुटे हुए हैं। विद्यालय में कुछ समस्याएं भी है ।जागृति महिला मंडल ने समस्याओं को जानने के बाद उन्हें संबंधित विभाग तक पहुंचाने की बात कही है ताकि उनका समय पर निराकरण हो सके इस । अवसर पर जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष मेघा मिश्रा के साथ सरिता बाजपाई, ममता ठाकुर, सुधा राजपूत, शीला जायसवाल, कमल श्रीवास्तव और अन्य सदस्य मौजूद थीं।
