


गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में खालसा पंथ साजना दिवस बैसाखी का पर्व बड़े ही श्रद्धा भावना के साथ मनाया जा रहा है यह दिन सिख धर्म मैं बहुत ही महत्व रखता है इस दिन सिख धर्म के दसवें गुरु ने अपने सिखों को अमृत चखाया और खालसा पंथ को नया रूप दिया इस पर्व को मनाने हेतु विशेष तौर पर तीन दिवसीय कीर्तन समागम आयोजित किया गया है जिसमें विशेष तौर से गगनदीप सिंह जी गंगानगर वाले पहुंचे हैं जो 11 एवं 12 सुबह शाम कीर्तन दरबार में हाजिरी भर के साथ संगत को निहाल करेंगे एवं 13 तारीख को बैसाखी वाले दिन विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुबह 10:00 बजे से लेकर विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं उसकी समाप्ति दोपहर 2:00 की जाएगी उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य पंजाबी युवा समिति पंजाबी सेवा समिति पंथ प्रचारक कमेटी खालसा सेवा समिति पंजाबी क्रिकेट क्लब अकाल विंग समिति गुरु तेग बहादुर साहिब समिति स्त्री सत्संग आदर्श महिला समिति श्री सुखमणि साहिब सर्कल गुरमत ज्ञान संस्था सभी का सहयोग है

