
आलोक मित्तल

एक दिन पहले जारी परीक्षा परिणाम में सीबीएसई में 12वीं कक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप करने वाली बिलासपुर की शुभी शर्मा से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं देने शनिवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे उनके निवास पहुंचे । शुभी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 99.4% अंक हासिल कर अपने माता-पिता के अलावा पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि शुभी ने 10वीं में भी सीबीएसई में टॉप किया था। शुभी डीपीएस की छात्रा है । शुभी शर्मा एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी बी पी शर्मा और संगीता शर्मा की मेधावी पुत्री है । शुभी शर्मा ने इंग्लिश में 98, हिस्ट्री में 100, पॉलिटिकल साइंस में 100 , इकोनॉमिक्स में 99 और फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक हासिल कर यह कमाल किया है। आरम्भ से ही मेधावी रही शुभी शर्मा ने दसवीं की परीक्षा में भी 98% से अधिक अंक हासिल किए थे। विधानसभा सत्र में व्यस्त रहने के कारण शुक्रवार को विधायक उनसे नहीं मिल पाए थे, इसलिए शनिवार को उनके निवास पहुंचकर शैलेश पांडे ने उन्हें इस सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें बिलासपुर के साथ पूरे प्रदेश का गौरव बताया।

