लायंस क्लब बिलासपुर के सदस्यों ने सामाजिक सहभागिता का दिया परिचय महिला को जीवन यापन करने सिलाई मशीन कराई उपलब्ध

समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा निर्धन लोगों को मदद करने की कोशिश सेवा संस्थानों के द्वारा की जाती है यही वजह है कि लायंस क्लब के द्वारा सामाजिक सहभागिता के जरिए जरूरतमंद लोगों को सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश निरंतर की जा रही है इसी कड़ी मेंलायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा संस्था है लायंस क्लब बिलासपुर विगत 58 वर्षो से सेवा क़ो समर्पित है. शनिवार को लायंस क्लब बिलासपुर के सदस्यों के द्वारा जरुरत मंद महिला श्रीमति कमला यादव जी को सिलाई मशीन प्रदान की गयी जिससे वह रोजगार परिवार का को चला सके (भरण भोषण ) कर सके

इस मौके पर
सेवा मे अध्यक्ष परमजीत सिंह सलूजा सर्विस चेयर पर्सन लायन मनजीत सिंह अरोरा सेकेंटरी सी ए रौनक अग्रवाल कोषध्यक्ष हरभजन गंभीर लायन डॉ कुश श्रीवास्तव..दौलत खत्री शिव अग्रवाल डॉ अरुण शुक्ला एन के भंडारी देवेंद्र टुटेजा नरेन्द्र पाल सिंह गाँधी जसपाल आनंद गुरचरण राजपाल सेवा मे शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!