

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय बिलासपुर में योग शिविर का आयोजन सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक किया गया । इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री मिलिंद खानखोजे, मुख्य प्रबंधक श्री विवेक शर्मा, मुख्य प्रबंधक श्री दीपराज, मुख्य प्रबंधक कमल किशोर झा और मंडल कार्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित हुए ।

पंजाब नेशनल बैंक, शाखा कोनी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री ललित अग्रवाल ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया । सेवानिवृत्त थाना प्रभारी श्री विनोद अवस्थी ने मंत्रोचार के साथ प्रार्थना भी करवाई।

इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री मिलिंद खानखोजे जी ने कहा कि योग केवल आसन या मुद्रा नहीं बल्कि विज्ञान है। अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए सभी को योग करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। हम स्वस्थ रहेंगे तभी एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे।

