हत्या का फरार आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफत में,लगातार की जा रही थी तलाश

** संप्रेक्षण गृह से फरार हुये मृतक राहुल साहू को मारपीट करते हुये धारदार हथियार एवं पत्थर

से चोट पहुंचाकर की गई थी हत्या ** मामले में पूर्व में 05 आरोपियो को किया गया था गिरफतार अन्य फरार आरोपियो की

** फरार आरोपी को पुलगांव बस्ती दुर्ग जिला से किया गया गिरफतार ** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपी:- धीरज महानंद उर्फ टकला पिता स्व. जगदीश महानंद उम्र 18 साल 28 दिन साकिन वार्ड नंबर 09 संजय नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.

दिनांक 01.05.2022 को मृतक राहुल साहू उर्फ सुण्डा के साथ 06 विधि से संघर्षरत बालक बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग से फरार हो गये थे मृतक राहुल साहू द्वारा अपने साथी धीरज महानंद को चोरी का 13 लाख रूपये देवनचाल बिलासपुर मुक्तिधाम के पीछे अरपानदी किनारे छुपाकर रखने की बात कही तथा ढूंढने पर डेढ लाख रूपये देना तथा खाना-पीना का खर्च वहन करने की बात बताने पर धीरज महानंद द्वारा सुपेला क्षेत्र के साथ अपने 05 साथियो के साथ मिलकर स्कार्पियो वाहन से बिलासपुर आये तथा मृतक के बताये अनुसार 13 लाख रूपये को ढूंढे नही मिलने पर झूठ बोलने एवं धोखा देने की बात कही जिस पर वाद विवाद होने से आरोपियो द्वारा मृतक राहुल साहू की मारपीट करते हुये धारदार हथियार एवं पत्थर से चोट पहुंचाकर हत्या कर लाश को अरपा नदी में फेंक दिये थे जिस पर थाना सरकंडा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले में 05 आरोपी राहुल सिंह कुशवाहा मनीष नोन्हारे शेख आसिफ अभिमन्यु दास एवं सोनू लड़वाल को पूर्व में दिनांक 04.05.2022 को गिरफतार कर जेल भेजा गया था तथा अन्य फरार आरोपियो की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि मामले का फरार आरोपी धीरज महानंद, पुलगांव बस्ती जिला दुर्ग में छिपा हुआ है। इसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से. ), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार मौके पर पहुंची जहाँ आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी धीरज महानंद उर्फ टकला पिता स्व. जगदीश महानंद उम्र 18 साल 28 दिन साकिन वार्ड नंबर 09 संजय नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग. को गिरफतार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!