

2.बरामद तथा जप्त संपत्ति का मूल्य* 01 ग्रे रंग के एयर बैग में 2 किलोग्राम के 3 पैकेट एवं काली सफेद चेक रंग के थैले में 2 किलोग्राम वजन के 02 पैकेट में कुल 10 kg गांजा मूल्य लगभग 50000/- ₹
3. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम और पता:- अज्ञातप्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ए. एन. सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला सर के निर्देशन में रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के आदेशानुसार नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई- धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन-नारकोस अभियान के क्रम में दिनांक 15/06/2022 को रेलवे सुरक्षा बल चौकी उसलापुर के उपनिरीक्षक एनपी मिश्रा तथा हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक एचके विश्वकर्मा एवं आरक्षक उमेश पुंडीर के साथ उसलापुर स्टेशन चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर गाड़ी क्रमांक 18234 नर्मदा एक्सप्रेस के S1 कोच को चेक करने पर इंजन की ओर के बाथरूम के पास 2 नग लावारिस बैग पाया गयाI इस बाबत पूछताछ करने पर उस लावारिस बैग से संबंधित कोई भी व्यक्ति नहीं मिलाI अतः शंका होने पर उक्त बैग को खोलकर देखने पर उसमें उपरोक्त वर्णित अनुसार मादक पदार्थ प्राप्त हुआI अतः दोनों बैग को उसलापुर स्टेशन में उतार कर कार्यवाही करते हुए अग्रिम जांच एवं कार्यवाही हेतु प्रभारी जीआरपी थाना बिलासपुर हरीश शर्मा जी को सुपुर्द किया गयाI जहां प्रभारी जीआरपी बिलासपुर द्वारा जांच उपरांत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 41/2022 U/S 20(b) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास किया जा रहा है

