

बिलासपुर – 100 घंटे से अधिक के कठिन परंतु सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चिकित्सीय इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती राहुल साहू को देखने सांसद अरुण साव हॉस्पिटल पहुंचे एवं वहा सांसद साव ने चिकित्सको एवं अधिकारियों से राहुल साहू का हालचाल जाना एवं हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया . इस अवसर पर सांसद अरुण साव के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ तिलक साहू , रामकृष्ण साहू , देवेश खत्री आदि उपस्थित थे.

ज्ञातव्य हो की सांसद अरुण साव ग्राम पिहरिद भी गए थे वहा पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों से ऑपरेशन के बारे में जानकारी लिया था साथ ही राहुल साहू के परिजनों से भी भेंट किया था इस अवसर पर जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल , बेलतरा विधायक रजनीश सिंह , पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू आदि उपस्थित थे.
इस 100 घंटे के अधिक के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना , जिला प्रशासन एवं अन्य सभी के मेहनत की सांसद अरुण साव ने सराहना की ।

