मंगलवार को पारिवारिक कार्यक्रम में छट्ठी मनाने गए परिवार हादसे का शिकार हो गया जिसके कारण खुशियों का पल मातम में बदल गया दरअसल बनाबेल से शिवतराई छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे इसी दौरान में ऑटो में सवार होकर कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे कि तभी कंचनपुर के पास अचानक ऑटो एक बोलेरो से टकराई और खेत में पलट गई टक्कर इतनी भयानक थी कि टक्कर से सभी सवार बाहर गिर गए और उन्हें गंभीर चोट आई यही नहीं टक्कर की वजह से दो की मौत हो गई
और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से घायलों को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आई है जिसे रोकने के लिए लगातार शासन के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन फिर भी हाथ से हो ही रहे हैं इस हादसे ने दो जिंदगी को समाप्त कर दिया तो वहीं घायलों का इलाज चल रहा है
मृतक
सुनीता मेश्राम पति विनोद,
निरसिया गोड़ पति लछमड़य
घायल
1.गुलाब बाई /35 वर्ष निवाशी शिवतराई
2 अनिता 30 वर्ष गोड़
3 विमल 36 गोड़
4 भारती गोड़ 26
5 संतोषी पति -कार्तिक राम 35
6दीप्ति पिता -कार्तिक राम 16
7 मनोज बाई 45 पति -शिव प्रसाद
8 शोनाबाई पति तिरित राम गोड़ 45,