सामाजिक बैठक में मारपीट करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही करने ग्रामीणों ने पखांजुर थाना में किया मामला दर्ज,ग्राम पंचायत बलरामपुर के पीव्ही 61 का घटना

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर…
घटना दिनांक 3 जून शुक्रबार को समय 11 बजे सार्वजनिक स्थान पीव्ही 61 एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया था।जिसमे ग्राम पीव्ही 61,63,66,
60 के विभिन्न गांव के समाज प्रमुख उपस्थित हुए थे।बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि ग्राम पीव्ही 61 के निखिल ताला पिता हरिदास ताला जो कि तापस मजूमदार के पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग जाना तथा वापस गांव में आकर थाने में जाकर अत्म्यसमर्पण करने के पश्च्यात दोनों परिवारों में आपसी सहमति से समझौता हेतु सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया था।परंतु बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों द्वारा समझौता हेतु चर्चा चल रही थी कि अचानक महिला के पति तापस मजूमदार द्वारा निखिल ताला एवं उक्त महिला पर जानलेवा हमला कर दिया गया।बीच बचाव करने गए कुछ व्यक्तियों को चोट पहुची।इस हमले में निखिल ताला,सुधीर ताला,पुष्पा नामक महिला को गम्भीर चोट आई,जिसको 108 के सहायता से पखांजुर सिविल अस्पताल लाया गया जहा दो व्यक्ति निखिल एवं सुधीर को गम्भीर चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद कांकेर जिला अस्पताल में भेज दिया गया वही महिला पुष्पा का इलाज पखांजुर सिविल अस्पताल में चल रहा है।गांव के सरपंच जयदेव मंडल एवं ग्रामीणों द्वारा


उक्त मामला को लेकर पखांजुर थाना में लिखित शिकायत की मामला गम्भीर होने से पखांजुर पुलिस जांच में जुट गई अभी तक किसी के गिरफ्तारी नही हुई है।
ग्रामीणों द्वारा पखांजुर थाना प्रभारी को कहा कि मामला को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट करने वाले व्यक्तियों द्वारा पूर्व में ही सुनियोजित प्लान था जिसको देखते हुए उन व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही किया जाय।

हमला एवं मारपीट करने वाले कुछ व्यक्तियों का नाम इस प्रकार सामने आ रही है
तापस मजूमदार पिता श्याम मजूमदार,स्वपन मजूमदार पिता पंचानन मजूमदार,आशुतोष मजूमदार पिता श्याम मजूमदार,नेपाल मजूमदार पिता राम मजूमदार,परितोष मजूमदार पिता श्याम मजूमदार,प्रशांत पिता पंचानन मजूमदार,शिवनाथ मजूमदार पिता पंचानन मजूमदार,श्याम मजूमदार पिता वीरेंद्र मजूमदार,मंजू मजूमदार पति श्याम मजूमदार,तपन मजूमदार पिता श्याम मजूमदार साथ मे तापस के परिवार भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!