बिलासपूर के गेंदबाजो के बदौलत राजनांदगांव 263 रनो पर सिमटी ( अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23)
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया की
जिसका आज दिनांक 29 मई को बिलासपुर ने अपना तीसरा मैच भिलाई के कल्याण कॉलेज में राजनंदगांव की मध्य खेलने उतरी।
जिसमें राजनंदगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 ओवर में 263 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नितेश कुमार ने 84 रन हर्ष साहू ने 80 रन का योगदान दिया और प्रतीक त्रिपाठी ने 29 रन पर नाबाद रहे।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान सनी पांडे सबसे अधिक तीन विकेट प्राप्त किए, इसके अलावा वासुदेव बरेट, मयंक यादव और शेख साहिल हुसैन ने दो-दो विकेट प्राप्त किए परिवेश घर को एक। विकेट प्राप्त हुआ।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन बना लिए थे ।
जिसमें मयंक यादव ने 20 रन और अल्तमश खान ने 3 रनो का योगदान दिया और इस समय प्रतीक पाटले 13 रन पर एवं अनुराग मिश्रा 7 रन बनाकर खेल रहे थे।
राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रतीक त्रिपाठी एवम नीरज यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
बिलासपुर को राजनंदगांव से बढ़त बनाने के लिए अभी भी 219 रन बनाने हैं।
आज के मैच के निर्णायक थे राणा प्रताप सिंह और अनिल सिंह स्कोरर के रूप में संतोष ठाकुर आब्जर्वर मोहम्मद तसलीम बिलासपुर के कोच अभ्युदय कांत सिंह है।
कल दिनांक 30 मई को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।