
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर:
भारतीय जनता पार्टी पखांजूर मंडल के द्वारा किसान मोर्चा की अगुवाई में ग्राम पखांजूर सहकारी समिति मर्यादित पखांजूर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला अध्यक्ष विजय मंडावी के मार्गदर्शन पर असिमराय के नेतृत्व मे व सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा के उपस्थिति पर ये धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी किसानों को प्रति एकड़ 3 बोरी 90 किलो गोबर खाद खरीदी की बाध्यता समाप्त कर किसानों को उचित रूप से वर्मीकंपोस्ट खरीदने की छूट हो राजीव गांधी नया योजना के अंतिम किस्त की राशि में 30 से 50% तक की कटौती किया गया है राज्य सरकार द्वारा किसानों की लंबित 2 वर्षों की बोनस जारी कराने बाबत रवि फसल की खरीदी भी ₹2500/प्रति क्विंटल तत्काल प्रारंभ किया जावे गिरदावली द्वारा लगभग कटौती की जो खेल चल रही है उसको समाप्त किया जाए किसानों को वर्मी कंपोस्ट के रूप में अमानक खाद तो लेने की बाध्यता समाप्त करने एवं किसान हित में अन्य मुद्दों के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर सहकारिता प्रोकोस्ट व भाजपा मण्डलमंत्री निमाई विश्वास, गणेश, श्यामू , गोकुल , संजय, शंकर , संतोष,परमेश ,सुकुमार ,स्वपन ,देव बैरागी दीपक,सुकांत, मिथुन, बड़ी संख्या में किसान मोर्चा पखांजूर के कार्यकर्ता सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी पखांजूर मंडल इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।
