अवैध कोयले के परिवहन की जालसाजी का पर्दाफास….. 75 टन अवैध कोयला व तीन ट्रक जप्त… तीन वाहन चालक गिरप्तार…. चोरी के अलावा अन्य धाराओं मे भी होगी कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमति पारूल माथूर को कल दिनांक 17.05.2022 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बिलासपुर जिले के अंदर अन्य पडोसी जिलो से अवैध कोयला जो कि बिना बिल बिल्टी एवं टीपी के रहता है, बड़ी मात्रा में लाकर बिलासपुर की फैक्ट्रीयों एवं कोल डिपो में खपाया जा रहा है, इस सूचना की तस्दीक एवं छापामार की कार्यवाही हेतू उन्होंने बिलासपुर काईम बाच एवं संबंधित थानों को संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया जिस पर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 18.05.2022 के रात्रि 07.00 बजे निम्नलिखित कार्यवाही की गई

  1. थाना सकरी में ट्रक कमांक CG12 AM 2737 जिसमे 25 टन कोयला कीमती लगभग 175000 रूपये एवं 15 लाख कीमत का ट्रक जप्त किया एवं डायवर दिलसाद अंसारी पिता मो. सब्बीर अंसारी निवासी ग्राम मानपुर थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड को 41 (1-4)/379 की कार्यवाही कर गिरप्तार किया गया
  2. थाना कोनी में ट्रक CG1256013 जिसमे 25 टन कोयला कीमती लगभग 175000 रूपये एवं 25 लाख कीमत का ट्रक जप्त किया एवं डायवर कुशराज कुशवाहा को 41 (14)/379 की कार्यवाही कर गिरप्तार किया गया ।
  3. थाना कोनी में ही ट्रक कमांक CG15 AC 4806 जिसमे 25 टन कोयला कीमती लगभग 175000 रूपये एवं 25 लाख कीमत का ट्रक जप्त किया एवं डायवर बाबूलाल कोल को 41 (1-4 ) / 379 की कार्यवाही कर गिरप्तार किया गया ।

तीनो ट्रको के मालिक कमांश: अनुराग श्रीवास्तव कोरबा, अखिलेश यादव, पंकज सिंह दीपिका कोरबा के रहने वाले है जिनसे ट्रक चालकों के मोबाइल फोन से बात करने की कोशिश की गयी जो बंद मिला इस तरह 75 टन कोयला कीमती लगभग 5 लाख 25 हजार रूपये एवं तीन ट्रक कीमती लगभग 65 लाख का बिलासपुर पुलिस द्वारा जप्त कर अवैध कोयले के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। कल एक टीम ट्रक मालिकों के पते पर भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी एवं ट्रक मालिको के संलिप्ता पाये जाने पर उन्हें भी इस चोरी व अफरा तफरी के अपराध में आरोपी बनाया जायेगा, यह छापामार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में काईम ब्रांच बिलासपुर की टीम एवं सकरी व कोनी थाने की टीम अपने अपने प्रभारियों के साथ सक्रिय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!