
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2019-20 के बोनस राशि मिलने वाला बोनस से लोगों की आय का बड़ा साधन का अब तक वितरण न किए जाने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व वन मंत्री विक्रम उसेंडी ने सवाल उठाए हैं और सरकार पर तंज कसा ।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सबसे गरीब वर्ग ही तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करता है । प्रदेश के करीब 13 लाख गरीब परिवार भरी गर्मी , लू में इस काम को पैसे के लिए करता है , पर राज्य की कांग्रेस सरकार विगत एक वर्ष से उनके बोनस की राशि का वितरण नहीं कर रही जो की दुखद है ।गरीब वर्ग के लिए तेंदूपत्ता आय का बड़ा साधन है । पत्ता तोड़ाई के तुरंत बाद खरीदी राशि और उसके बाद मिलने वाला बोनस से लोगो की आय का बड़ा साधन है।भाजपा सरकार के दौरान खरीदी समाप्त होने के 5-6 माह बाद ही पत्ता संग्राहकों को उनके बोनस का वितरण कर दिया जाता था,पर वर्तमान के सरकार एक वर्ष के अधिक समय के बाद भी इस राशि का वितरण न कर गरीबो के हित पर कुठारघात कर रही है।शासन से मांग किया है कि संग्राहकों को देर से बोनस राशि का वितरण हो रहा है,प्रदेश सरकार संग्राहकों को बोनस राशि का ब्याज देकर संग्राहकों के नुकशान का भरपाई करे।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व वन मंत्री ने कहा कि सरकार बोनस की राशि न तो सही ढंग से तेंदूपत्ता का दे रही है और न ही धान का दे रही है । तेंदूपत्ता संग्राहक वर किसान अवलोकन स्वयं करें कि उनका कितना नुकसान हो रहा है । सरकार घोषणा करती है , परंतु घोषणाओं को पूरा करने से लगातार पीछे हट रही है । कांग्रेस के लोग आपके पास आते है , तो उनसे इस बात का जवाब जरूर माँगे कि आज तक बोनस राशि क्यों नहीं मिल पा रही है , तभी आपको हकीकत पता चल सकेगा।
