अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, मजदूर दिवस अमर रहे।
1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन बिलासपुर जोन के द्वारा तीनों मंडलों रायपुर, नागपुर एवं बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे रेल कर्मचारियों को संगठित कर सभा का आयोजन किया गया । सभा में उपस्थित जनों को मजदूर दिवस का इतिहास बताया गया। अमेरिका के शिकागो शहर में 1 मई 1886 मजदूरों के द्वारा 8 घंटे काम के घंटे निर्धारण एवं सामाजिक सुरक्षा महंगाई भत्ता एवं अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।  धरना के दौरान पुलिस फायरिंग की गई जिसमें 100 से अधिक मजदूर शहीद हुए हजारों मजदूर घायल हुए।  घटना के बाद पूरे विश्व में मजदूर संगठनों के द्वारा आंदोलन किया गया। इसके फल स्वरुप   मजदूरों के सभी मांगे पूरी हुई 8 घंटे का समय निर्धारण हुआ।

8 घंटे काम करने संबंधित कानून लागू हुआ। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस भारत में पहली बार 1 मई 1923 को मनाया गया । मजदूर दिवस मनाने का सिलसिला अनवरत संघर्षरत साथियों के साथ जारी है । बिलासपुर मंडल के तितली चौक में लाल झंडा फैराया गया । उसके पश्चात केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को  स्वस्थ्य लाभ  की कामनाओं के साथ फलाहार वितरण किया गया। लगभग 200  मरीजों, चिकित्सालय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। नागपुर मंडल श्रमिक यूनियन के द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए रेल कर्मचारियों को ओ आर एस पैकेट वितरण किया गया। रायपुर मंडल चिकित्सालय में जाकर मरीजों को फल वितरण किया गया । रेल कर्मचारियों को बिस्किट, फल , शीतल शरबत वितरण किया गया । मजदूर दिवस अमर रहे के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर श्रमिक यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी एसएम जयप्रकाश, संजय सिन्हा, के अमर कुमार,
एस बंधोपाध्याय,  एके पांडे, एमआर कश्यप ,राघवेंद्र पांडे ,कृष्णकांत, आशीष लाल, स्वरूप  हलदर, हर्षवर्धन प्रसाद, तारकेश्वर श्रीनिवास राव,  शंभू गुरुंग, संजय मल यूनियन के पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  श्रमिक यूनियन बिलासपुर मंडल के मंडल संयोजक  सी नवीन कुमार  के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया । अमर शहीदों को याद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!