पखांजूर से बिप्लब कुण्डू

पखांजूर–
विधानसभा चुनाव में 15 माह बचे हैं। भविष्य में वे नेता ही टिक पाएंगे जो जमीन पर रहकर काम करेंगे। अब रैली और सभाओं को दौर खत्म हो चुका है। हमें इस सच्चाई का स्वीकार करना होगा। संगठन यदि मजबूत होगा तो चुनाव में जीत सुनिश्चित होती है इसलिए संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दें। सेक्टर और बूथ इकाइयों को सशक्त बनाएं। यह काम इमानदारी से करें। इसमें खानापूर्ति सहन नहीं की जाएगी क्योंकि ऐसा करना पार्टी से धोखा है। यह बात अनूप नाग ने सोमवार को अपने कार्यालय पर आयोजित नगर पंचायत अंतागढ़ के बूथ अध्यक्षों की बैठक में कही ।

विधायक ने कहा सभी प्रकार के रिपोर्ट एवं जानकारी मुझे है- उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं हर तीन माह में सभी बूथों का सर्वे कराता हूं। जिसकी रिपोर्ट मुझे मिलते रहती है। हमारे संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की क्या स्थिति है, यह भी मुझे पता है। अभी समय है, जुट जाएं और जनता से सीधा संपर्क और संवाद रखें । आज राजनीति के तौर-तरीके बदल चुके हैं।

नए मतदाताओं को जोड़ने पर ध्यान दें –

विधायक नाग ने कहा की कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान पुनः 1 मई से शुरू हो रहा है आप सभी अपने बूथ के घर घर जाकर डिजिटल सदस्यता अभियान में इतनी शिद्दत से कार्य करिए ताकि रायपुर ही नही दिल्ली तक अंतागढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मजबूती और एकजुटता का संदेश पहुंच जाए । विधायक बोले चुनाव में 15 माह बचे हैं। अब सभी पदाधिकारी साप्ताहिक कार्यक्रम बनाएं । सेक्टर और बूथ इकाइयों के पुनर्गठन का काम तेजी के साथ पूरा करें।

एक दिन में कम से कम पांच परिवार तक पहुंचे-

विधायक ने बताया कि हमें बूथ स्तर तक जनता से सीधा संवाद व संपर्क करना है। एक दिन में कम से कम पांच परिवार तक पहुंचकर राज्य सरकार एवं अंतागढ़ विधानसभा में स्थापित किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियों को जन-जन तक कांग्रेस की बात और भाजपा के 15 वर्षो की नाकामी को पुनः पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा की आप यह कार्यक्रम किस प्रकार से करेंगे इसकी मैं स्वयं समीक्षा करूंगा ।

विधायक ने कहा कि सभी जोन में समन्वय समिति का गठन किया जाएगा और पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे ।

विधायक ने कहा की अब समय काम में ढिलाई करने का नहीं है, आप सभी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को समझे एवं अपनी कार्यकुशलता के अनुरूप समर्पण भाव से कार्य करे, यदि को समस्या हो तो मैं तो सदैव आपके बीच में ही रहता हूं मुझे आप बिल्कुल अवगत कराइए मैं उसका समाधान करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा की डिजिटल सदस्यता के काम पर अब विशेष रूप से फोकस करें ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं अंतागढ़ जोन प्रभारी दुर्गेश ठाकुर, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, अंतागढ़ जोन अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सेक्टर क्र.1 अध्यक्ष अनीस खान, सेक्टर क्र.2 अध्यक्ष चंद्रज्योत रामटेके, पार्षद एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, शेख शरीफ कुरेशी, बूथ क्र.1 अध्यक्ष बृजलाल मालेकर, बूथ क्र.2 अध्यक्ष बीरेंद्र पटेल, बूथ क्र.3 अध्यक्ष सूर्यकांत यादव, बूथ क्र.4 अध्यक्ष कुलदीप लावत्रे, बूथ क्र.5 प्रकाश टीकम, बूथ क्र.6 नरेश यादव, बूथ क्र.7 सुरेश सलाम, धर्मसिंह कल्लो, निर्मला कावड़े, सरोज कश्यप, पद्मनी ठाकुर, पुष्पा महला, कमला चुरपाल, गुड्डा नेताम, तोमेश जोशी, अशोक सलाम, रफीख खान, दिलीप सरकार ,संतोष मंडल समेत नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!