पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर
शासन-न्ययालय और समूह के बीच रेडी टू इट योजना कुछ ऐसी उलझी हुई है कि इस माह अप्रैल में अब तक आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट का वितरण नही हो पाई है।
शासन द्वारा बच्चो और गर्भवती माताओ को रेडी टू ईट का वितरण किया जाता है और इस कार्य को इतने दिनों से महिला समूह द्वारा किया जा रहा था।पर इस माह में अब इस कार्य को बीज निगम द्वारा किया जाना था पर न्ययालय द्वारा एक माह के लिए कार्य मे रोक के बाद यह मामला खटाई में पड़ गया है।वर्तमान में भले ही बीज निगम द्वारा रेडी टू ईट का पैकेट पहुच चुके है पर उनके पास आंगनबाड़ी केंद्र में पैकेट पहुचाने का कोई व्यवस्था नही है।ऐसे में इन्ही समूह से वितरण का अनुबंध किये जाने का प्रस्ताव दिया गया है।इस कार्य मे उन्हें प्रतिमाह 15 हजार की राशि एक मुस्त दी जायेगी पर महिला समूह द्वारा वितरण का कार्य नही लिया जा रहा,और किसी समूह ने अब तक अनुबंध नही किया है।रेडी टू ईट महिला स्व सहायता समूह की संभाग अध्यक्ष मोनिका साहा ने कहा है कि न्ययालय द्वारा अप्रैल माह में रेडी टू ईट का वितरण का कार्य समूह से कराने का आदेश हुआ है पर शासन द्वारा इस संबंध में कोई आदेश नही दिया गया।जिस कारण किसी भी समूह ने न ही रेडी टू ईट बनाया और न ही वितरण किया।वर्तमान में बीज निगम का रेडी टू ईट परियोजना में रखा हुआ है पर इसका वितरण किया गया तो कोर्ट के आदेश की अवमानना होगी।