पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-

प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त में 27.15% बोनस राशि एवं चौथे में 18.55% बोनस राशि का किया गया वितरण

विधायक नाग बोले किसानों के चेहरे की मुस्कान भाजपा के गले की बनी फांस

पखांजुर
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ किसानों को वितरित की जाने वाली बोनस राशि के कटौती को लेकर किए जा रहे धरने प्रदर्शन पर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की भाजपा युवा मोर्चा किसानों के नाम पर पूर्ण रूप से गलत एवं झूठे मुद्दो पर प्रदर्शन कर रही है ।

विधायक नाग ने कहा की युवा मोर्चा के लोग जानकारी के अभाव में धरने कर रहे है इनके वरिष्ठ नेता, विधायक एवं सांसदों को भी कोई जानकारी नहीं रहती तो इन्हे कहा से होगी भला, विधायक नाग यही नहीं रुके उन्होंने कहा की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से हम किसानों को सीधे उनके खाते में बोनस राशि डाल रहे है यह भाजपा को बिलकुल बर्दशास्त नही हो रही है राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के चेहरे में मुस्कान एवं कांग्रेस सरकार के प्रति समर्थन भाजपा के गले की फांस बन गई है ।

विधायक नाग ने कहा हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से चार किश्तों में किसानों को बोनस राशि वितरण कर रहे है हम यह बोनस राशि प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त में 27.15% बोनस राशि एवं चौथे किश्त में 18.55% बोनस राशि किसानों के खाते में सीधे डाले है । अब भाजपा नेताओं को सरकारी आदेश पढ़ने लिखने के लिए वक्त कहा है ये तो दिन भर बस भोले भाले जनता को बरगलाने का प्रयास करते है और तरह तरह के हथकंडे अपनाकर सरकार को बदनाम करने की साजिश रचते है लेकिन हमारी जनता जागरूक और समझदार है इन लोगो के बहकावे और झांसे में बिलकुल नही आते ।

विधायक नाग ने भाजपा सरकार की कार्यकाल को भी याद करवाते हुए कहा की जो भाजपा अपने कार्यकाल में धान का 300 रूपए बोनस दे नही पाई वो अभी हमे दोष दे रहे है विधायक ने कहा हमारी सरकार किसानों को बोनस दे रही है और आगे भी देती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!