
– बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जयरामनगर के एफसीआई गोदाम में रोज की तरह रात में चावल की बोरिया ट्रक में भरी जा रही थी जिसे दूसरे जगह परिवहन किया जाता है जिसे आदतन चोर पतराम केवट पिता रमेश केवट उम्र 18 वर्ष अपने अन्य तीन साथियों के साथ इस घटना को रोज देखते थे तभी पतराम केवट ने चावल की बोरियो को चुराने का योजना बनाया और गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर जैसे ही खाना खाने के लिए रवाना हुवा तभी घात लगाए बैठे पतराम और उसके 3 सहयोगी ने गाड़ी से चावल की 4 बोरिया निकाल कर भागने लगे जिसकी मूल्य 6000 है तभी राकेश केवट को चावल की बोरियो को लेजाते हुए देखा तभी राकेश ने उन्हें मना किया लेकिन चोरो की संख्या ज्यादा होने की वजह से चोरो ने राकेश पर हमला कर दिया राकेश ने तुरन्त डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी बताया मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने मामला को गंभीरता से लेते हुए चोरो को अलग – अलग जगहों से गिरफ्तार कर धारा 382 .34 पर जेल भेज दिया गया
