
ग्राम पंचायत के सचिवों का छत्तीसगढ शासन द्वारा 1 अप्रैल 2018 से नया वेतनमान प्रदान करने का आदेश जारी किया गया है पर बढे हुए वेतनमान की एरियर्स राशि सचिवों को अभी तक प्राप्त नही हुई है इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर रामफल सिंगरौल अशोक मांडले आर एल सिंगरौल शिवकुमार कश्यप अशोक कौशिक राजकुमार खुटियारे ईश्वर सिंह अश्वनी निमर्लकरशोभना दुबे सुरेश मिश्रा कृष्ण कुमार कौशिक सालिक सिंगोरे त्रिभुवन मेहर संतोष कौशिक राधे लाल चतुर्वेदी दिनेश कौशिक हेमंत बंजारे अश्वनी लहरे सौखी लाल अनवर अली राजकुमार सेंगर यशवंत साहू अभ्युदय तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
