तखतपुर पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में अव्यवस्था देखकर बिफरी विधायक

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

जनपद पंचायत तखतपुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया जहां पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने शपथ लिया वहीं इस कार्यक्रम में अव्यवस्था को देखकर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने जनपद के अधिकारी और कर्मचारीयों को जमकर खरी खोटी सुनाई।

    शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि अब जनपद में नये ढंग से विकासखण्ड के विकास के लिए जुर मिलकर काम किया जाएगा यह एक सशक्त बाडी है जहां पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी सदस्यों के सहयोग से काम करेंगे। सभी का एक मात्र उद्देश्य होगा कि प्रदेश के कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्यणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र लोगों को मिले और यह हम सभी के सामुहिक प्रयास से संभव होगा। जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने पहले जनपद सदस्यों फिर अध्यक्ष राजेश्वरी कौशिक एवं उपाध्यक्ष दिव्या मिश्रा को शपथ दिलाया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी कौशिक ने कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से यह महती जवाबदारी निभाने का मुझे अवसर मिला है और मैं पूरा प्रयास करूंगी कि इस जनपद से कोई भी आमजन निराश होकर न लौटे। इस अवसर पर पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ममता धनंजय क्षत्री मीनू यादव जुगलकिशोर कौशिक नितेश मिश्रा गरीबा यादव मुन्ना श्रीवास लक्ष्मी यादव नट्टु जायसी सुनील जांगडे राजेश देवांगन सहित अन्य उपस्थित रहे।
इन्होंने ली शपथ- जनपद सदस्य श्रीमती राजकुमारी नेताम कु. आत्मा पोर्ते भारत मरकाम श्रीमती सहोदरा यादव विकास पाटले गीता देवी शिवेंद्र प्रताप कौशिक संतोषी यादव उर्वशी कश्यप सरवानी सिंगरौल रामकुमार पटेल रोहणी राजपूत सुजाता देवी कौशिक अशोक साहू योगेश्वर साहू मथुरा सूर्यवंशी चमारीन बाई बघेल सूरज पटेल विनोद यादव रवि सोनी जया कस्तुरी खाण्डेय हीरा सिंह गोंड जनपद अध्यक्ष राजेश्वरी कौशिक एवं उपाध्यक्ष दिव्या मिश्रा ने शपथ लिया।
अव्यवस्था पर भडकी विधायक- नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा जनपद सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए विधायक श्रीमती रश्मि सिंह पहुंचीं जब वे वहां पहुंची तो उन्हें बताया गया कि जनपद सभाकक्ष में शपथ ग्रहण होगा और वहां पर पहुंची तो कोई तैयारी नही की गई थी जिसे देखकर विधायक ने जनपद के जवाबदार अधिकारी और कर्मचारीयों को खुब फटकार लगाई उनका कहना था कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है जिसे गरीमामय के ढंग से आयोजित करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:20