मोबाइल चोरों ने बरपाया कहर, एक ही रात 8 दुकानों को बनाया निशाना

मो नासीर

सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात बिलासपुर ,पाली और कटघोरा में एक के बाद एक मोबाइल शॉप में चोरों की धमक से पूरे इलाके में दहशत है । एक सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोश चोरों ने मुख्य मार्ग पर मौजूद मोबाइल दुकान को ही निशाना बनाया। चोर सब्बल और जैक के जरिए दुकान का शटर अटास कर दुकानों में घुसे । और एक ही रात में उन्होंने केवल मोबाइल दुकानों को ही  टारगेट पर लिया। इन्होंने बिलासपुर में रात 12:00 बजे से करीब 1:30 बजे तक चार दुकानों में धावा बोला। सबसे पहले चोर कोंहेर गार्डन के पास स्थित अजय मोबाइल शॉप में घुसे। क्रांति नगर निवासी राहुल केसरवानी के इस दुकान में मोबाइल तो नहीं थे। दुकान में अधिकांश एसेसरीज ही मौजूद थी। इसलिए चोर दुकान से नकदी लेकर चलते बने। यहां से चोरों ने करीब ₹25,000 पार कर दिए ।

इसके बाद चोरों ने हटरी चौक स्थित राहुल मोबाइल शॉप पर धावा बोला ।यहां चोरों के हाथ 20 से 25 कीमती मोबाइल  लगे हैं ,जिसकी कीमत 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है । अधिकांश मोबाइल दुकान में चोरी करते चोरों के फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं , जिसमें नजर आ रहा है कि 3 लोग मिलकर पहले तो दुकान का शटर टेढ़ा करते हैं फिर एक कार में आकर बैठ जाता है। दो लोग दुकान में घुसकर मोबाइलों को कार में भरते हैं। राहुल मोबाइल के पास एक छोटा हाथी में मोबाइल भरते सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जप्त किए हैं। इसके बाद यह चोर कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी चौक के पास स्थित अमर कुमार भगतानी के दुकान में चोरी करने के इरादे से पहुंचे ।चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया लेकिन उसके बाद उनका सामना चैनल गेट से हुआ, इसलिए चोर दुकान में प्रवेश नहीं कर पाए। बताया जा रहा है कि इस दुकान में 3 लाख रुपये के मोबाइल थे जो चैनल गेट की वजह से बच गए। यहां नाकाम होने के बाद चोर राजीव गांधी चौक स्थित श्री साईं मोबाइल दुकान में पहुंचे। ग्रीन पार्क निवासी कुमार निहलानी के इस दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने तीन पुराने मोबाइल के साथ कुछ और एसेसरीज की चोरी की।  यहां से चोर बमुश्किल 2 से 3 हज़ार का ही माल ले जा पाए। शायद उन्हें किसी की आहट मिल गई थी इसलिए यहां से चोर 30 सेकंड में ही भाग खड़े हुए । जिस वजह से दुकान में रखा चार लाख का माल बच गया। बिलासपुर के 4 मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह चोर पाली और कटघोरा क्षेत्र में पहुंचे ।जहां तड़के उन्होंने पाली के तीन और कटघोरा के एक मोबाइल दुकान में चोरी की।  जिसके बाद सभी चोर अंबिकापुर की तरफ भाग निकले । अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चोर मध्यप्रदेश की ओर से चोरी के इरादे से आए थे ।पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लग चुके हैं, जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है ।सबूत के नाम पर पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज ,चोरों की कार और उनका मोबाइल लोकेशन है, जिसके आधार पर जल्द ही चोरों तक पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं,  वही मुख्य मार्गों पर हुई चोरी से पुलिस गश्त की भी पोल खुल गई है । लोग पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं मोबाइल दुकान संचालक इस घटना के बाद बुरी तरह सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!