यूनुस मेमन
शासकीय महामाया महाविद्यालय, रतनपुर में मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज तथा महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस सेल एवं वाणिज्य विभाग के द्वारा वित्तीय साक्षरता तथा निवेशक जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैरियर गाइडेंस सेल की संयोजक डॉ जया चावला ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री जफरुद्दीन ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में डिजिटल लेन देन से संबंधित सुविधाएं तथा सावधानियों के विषय में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बचत तथा समझदारी पूर्ण निवेशों के अवसरों के बारे में भी बताया। आज के समय में म्यूच्यूअल फण्ड की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में विद्यार्थियों को जागृत किया गया कि कैसे वे अपनी छोटी छोटी बचतों से अपने भविष्य की आय को बढ़ा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे ने कैरियर गाइडेंस सेल तथा वाणिज्य विभाग को विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी और बताया कि आज के समय की मांग है कि हमारे विद्यार्थी बचत तथा निवेश की बारीकियों को समझें। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री कमल सिंह पुसाम, श्री सूरज नामदेव, जंतु विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार राय तथा सभी संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे।