महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दयालबंद में शनिवार को आयोजित ओपन जिम उद्घाटन एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेष पांडेय एवं ऋतु पांडेय शामिल हुए। विधायक शैलेष पांडेय ने शाला में स्थापित ओपन जिम का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि शाला में शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को स्वस्थ रहने में ओपन जिम मदद करेगा।
कार्यक्रम में पार्षद जुगल गोयल, रामा बघेल, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, सुबोध केसरी, अखिलेश गुप्ता बंटी, सभापति अंकित गौरहा, संदीप बाजपाई, मोनू अवस्थी, सुदेश दुबे, सतीश गोयल, आशु शर्मा, करम गोरख, शुभम पानीकर, सोहराब खान, राहुल वाधवानी, शाला विकास समिति के सदस्य प्रीति चौरसिया, सुभाष गढ़ेवाल, मिताली घोष, प्रज्ञा गोपाल, अरविंद कुमार कौशिक, रामाचारी, मंजू गुप्ता, रेखा गुल्ला, कल्पना सचदेव, धनराज कुमार यादव, कविता त्रिवेदी, सादमा बेगम, राजेंद्र श्रीवास्तव, राज्यश्री दीवान, सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।