
मो नासीर

बिलासपुर पुलिस लगातार जुआ, सट्टा और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। तीन आरोपियों के पास से 1000 से अधिक नशीला कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में बजरंग कंपलेक्स के पीछे इमली पारा रोड से अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर इमली पारा रोड में घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए जांजगीर-चांपा निवासी मनीष साहू और सुभान खान के पास मौजूद दो कार्टून को चेक करने पर उसमें 200 नग प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप कोडीवॉर मिला।

शुरू में तो दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन गहराई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने बलौदा बाजार निवासी प्रणव दत्त पांडे से इसे खरीदा था और उनकी कार में और भी कफ सिरप मौजूद है। जिसे वे अन्य ग्राहकों को सप्लाई करने वाले थे। उनकी निशानदेही पर महाराणा प्रताप चौक ओवर ब्रिज के सामने पार्क शेवरलेट स्पार्क कार की तलाशी लेने पर प्रणव दत्त पांडे बलोदा बाजार निवासी की इस कार के अंदर 8 कार्टून में 800 नग प्रतिबंधित कोडीन नियुक्त कफ़ सिरप मिला।
बताया गया कि यह कफ सिरप उत्तराखंड के देहरादून से ट्रांसपोर्ट कर लाया गया था, जिसे नशेड़ीयो को उपलब्ध कराया जाता था। इन कफ सिरप की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। साथ ही पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है। आरोपियों के पास से बिक्री की रकम ₹10000 भी बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने मनीष साहू , सुभान खान और प्रणब दत्त पांडे को गिरफ्तार किया है इनके पास से कुल ₹7 लाख 10000 की संपत्ति जप्त की गई है।
