क्षेत्रिय संस्थान 5 द्वारा आज सीएसआर के अंतर्गत बिलासपुर कोरबा गवेशन शिविर के बीच में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यालय रांची से आए हुए मेडिकल टीम एवं स्थानीय डॉक्टर टेक्नीशियन द्वारा शिविर में उपस्थित लगभग 300 व्यक्तियों का चिकित्सीय परीक्षण किया और उन्हें उनकी बीमारी से संबंधित सलाह और दवाइयां भी वितरित की गई साथ ही साथ उनकी आंखों की जांच की गई और उन्हें प्रोटीन युक्त आहार जैसे की दाल मूंगफली के दाने इत्यादि भी सीएसआर के अंतर्गत क्षेत्रीय निदेशक श्री इंद्र देव नारायण एवं श्रीमती नारायण के हाथों वितरित किए गए उक्त पूरे शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुख्यालय रांची से आए हुए डॉक्टर ओम प्रकाश डिप्टी सीएमओ / नोडल ऑफिसर सीएसआर/ मेडिकल सीएमपीडीआई एवं उनकी टीम श्री राजश्री श्री अमित कुमार श्री निखिलेश कुमार एवं स्थानीय आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर श्री एस दास, आई टेक्नीशियन श्री ज्ञानेंद्र गुप्ता सरपंच श्री सोनवानी, संयोजक श्री अनिल भूमनें एवं क्षेत्रिय संस्थान 5 के संबंधित विभाग कार्मिक प्रशासन विभागध्यज श्री आलोक श्रीवास्तव एवं गवेषणा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी श्री श्यामतक चटर्जी का योगदान रहा ज्ञात हो कि उक्त गांव काफी सुदूर घने जंगलों के बीच अवस्थित है और मुख्यता यहां के मूल निवासी आदिवासी बैगा गोंड जनजाति के हैं सीएसआर के अंतर्गत इस प्रकार का चिकित्सा शिविर के आयोजन इन जनजातियों के लिए लाभकारी होते है एवं कुछ हद तक उनके जीवन स्तर में परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं