संस्कारशाला के नन्हे नन्हे बच्चों के साथ विश्वाधारंम ने मनाया बसंत पंचमी का पर्व, साधन हीन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का किया जा रहा है अभिनव प्रयास


माघ का महीना हिंदू महीनों में बेहद खास माना जाता है। इस महीने में ही बसंत पंचमी का त्योहार आता है जो कि पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।
आज इसी शुभ अवसर पर शहर की समाजिक संस्था विश्वाधारंम के द्वारा संचालित संस्कार शाला में नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया, आज के इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में श्री नवीन सिंह, श्री प्रफुल पोखर, श्री कमलेश लहरी उपस्थित रहे, कार्यक्रम के शुभारंभ में बच्चो के द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया, श्री नवीन सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया की आज का यह दिन बच्चो के लिए बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन मां सरस्वती का जन्म हुवा था जिन्हें विद्या की देवी माना गया है, उन्होंने बच्चो के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुवे संस्था के इस पहल की भी सराहना की, श्री कमलेश लहरी ने अपने उद्बोधन में बच्चो के बेहतर शिक्षा और उनके शरारीक और मानसिक विकास कैसे हो इस पर अपना विचार व्यक्त किया, संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू ने बताया की संस्कार शाला में आने वाले अधिकतम बच्चे काफी गरीब परिवार से है जो आर्थिक तंगी की वजह से नही पढ़ पाए उन्हे अपने शाला के माध्यम से शिक्षा और संस्कारवान बनाकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही,

कार्यक्रम के समापन में संस्कार शाला की संयोजिका सौम्य रंजीता ने बताया की अभी तक उनके द्वारा तीन अलग अलग क्षेत्रों में संस्कार शाला का शुभारंभ किया जा चुका है और वहा लगातार बच्चो को बेहतर शिक्षा और संस्कार दिए जा रहे है आज के इस पावन दिवस के अवसर पर श्रीमती सिमरन तालरेजा के द्वारा नन्हे नन्हे बच्चों को ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल, एवम पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया, आज का यह कार्यक्रम सभी संस्कार शाला में संपन्न हुवा, इस पुण्य कार्य में संस्था के मार्गदर्शक डी गांगुली, चुन्नी मौर्य, लता गुप्ता, ओमप्रकाश मौर्य, महेश तलरेजा, जितेंद्र, रोशन, त्रिवेणी, गुलशन, एवम पप्पू का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!