

बिलासपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना सिविल लाईन और थाना सिरगिट्टी पुलिस ने चिल्हर गंजा बिक्री में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गंजा एवं बिक्री की नकद रकम जप्त की है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के तहत थाना सिविल लाईन क्षेत्र की मिनी बस्ती से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में श्रीमती केजा बाई पति छेदी खांडे (उम्र 55 वर्ष) के कब्जे से 200 ग्राम गंजा एवं 240 रुपये बिक्री रकम तथा श्रीमती जाहिरन बी पति हारून खान (उम्र 58 वर्ष) के कब्जे से 220 ग्राम गंजा एवं 640 रुपये नकद बरामद किया गया।
वहीं थाना सिरगिट्टी क्षेत्र से राजू दास मानिकपुरी पिता अर्जुन दास मानिकपुरी (उम्र 55 वर्ष), निवासी बछेरापारा वार्ड क्रमांक 08, तिफरा के कब्जे से 570 ग्राम गंजा तथा मन्नू यादव पिता महेश यादव (उम्र 26 वर्ष), निवासी यादव नगर, तिफरा के पास से 593 ग्राम गंजा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा इस पूरे अवैध नशा कारोबार की End to End इन्वेस्टीगेशन की जा रही है, ताकि इसके मुख्य सप्लायरों तक पहुँचकर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
