

जोंधरा। तक्षशिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोंधरा में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले लगभग 100 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सूर्या, प्रदेश महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राधा खिलावन पटेल, सभापति जिला पंचायत बिलासपुर उपस्थित रहीं। समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें नरेंद्र नायक (जनपद सदस्य मस्तूरी), ज्वाला प्रसाद बंजारे (जनपद सदस्य), सुरेश कुमार खटकर (अध्यक्ष व्यापारी संघ), रमेश सूर्यकांत (उपाध्यक्ष व्यापारी संघ), समारु राम केवट (सरपंच जोंधरा), सीमा साहू (मंडल अध्यक्ष भाजपा) तथा लोकनाथ बंजारे (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा) शामिल रहे।
मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को निरंतर मेहनत कर सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की पहल की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन विद्यालय के प्राचार्य पुनेश कुमार पटेल द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है।
